नोएडा, दिसम्बर 28 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। शेयर बाजार और ट्रेडिंग में निवेश कर लाखों रुपये मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने रेलवे से सेवानिवृत्ति अधिकारी के साथ 32 लाख रुपये की ठगी कर ली। बुजुर्ग अधिकारी ने ठगी की जानकारी होने के बाद साइबर क्राइम थाने में एक तथाकथित ठग के खिलाफ केस दर्ज कराया। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उन खातों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस को दी शिकायत में बिसरख थानाक्षेत्र स्थित राधा स्काई गार्डन सोसाइटी निवासी अतुल कुमार जैन ने बताया कि वह रेलवे से चार साल पहले सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्हें शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी है। इसी साल 28 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के वॉट्सऐप पर मैसेज किया। उसने खुद का नाम नादिर वर्मा बताया और भारतीय और अमेरिकी शेयर मार्केट का विशेषज्ञ होने की ब...