कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर, संवाददाता। किदवई नगर में निवेश कर ज्यादा मुनाफे के चक्कर में फंसकर एक युवक ने 4़ 15 लाख रुपये गंवा दिए। युवक ने मोबाइल एप के जरिए निवेश किया था। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कराई। जूही सफेद कालोनी निवासी गगन श्रीवास्तव की तहरीर के अनुसार वह पिछले सात साल से मोदी केयर कंपनी से जुड़ा है। प्रोडक्ट खरीदने के दौरान वर्ष 2024 में उसकी मुलाकात डिस्ट्रीब्यूटर वनिका तूली से हुई थी। बातचीत के दौरान वनिका ने एमएल कंपनी में मोबाइल एप में निवेश करके ज्यादा लाभ कमाने का झांसा दिया। कम समय में मुनाफे की बात सुन 17 मई 2025 काे वनिका के कहने पर 15 हजार रुपये निवेश भी कर दिए। इसके बाद कंपनी के आगरा ब्रांच से रविंद्र कपूर, संचालक संदीप भाटिया और मीरा ने दूसरों का पैसा निवेश कराकर कमीश...