मेरठ, दिसम्बर 20 -- नौचंदी के फूलबाग कॉलोनी निवासी व्यक्ति को निवेश कराने के नाम पर कुछ लोगों ने 11 लाख रुपये हड़प लिए। बाद में रकम वापस मांगने पर आरोपियों ने धमकी दी। इस मामले में एसएसपी को शिकायत की गई, जिसके बाद नौचंदी थाने में तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। अरुण कुमार शर्मा नौचंदी थाने की फूलबाग कॉलोनी के निवासी है। अरुण ने बताया कि कुछ साल पहले उनका संपर्क सिविल लाइन थानाक्षेत्र स्थित हाइड्रिल कॉलोनी निवासी अमित शर्मा से हुआ। बताया कि इस अमित शर्मा ने कुछ निवेश करने का झांसा दिया और बताया कि उसके दो अन्य साथी मानस विश्वास और राजेश वर्मा है। अरुण कुमार शर्मा ने बताया उन्होंने तीन बार में करीब 11 लाख रुपये अमित शर्मा को दिए थे। इसके बाद आरोपी ने ना तो मुनाफा दिया और न रकम को वापस किया। रुपये वापस मांगने पर आरोपी और उसके साथियों न...