हापुड़, जून 29 -- गांव पीरनगर के एक युवक के साथ धोखाधड़ी और जालसाजी का गंभीर मामला सामने आया है। पीडि़त ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त देवेंद्र कुमार का आरोप है कि उसकी मुलाकात एक साल पहले गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति से हुई थी। आरोपी ने उसे मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 6 महीने में रकम दोगुनी करने का वादा किया और उससे 8 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने यह रकम पीडि़त के खाते से दो अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाई। इसके बाद आरोपी ने उसे एक चेक भी दिया, जो कि बैंक में बाउंस हो गया। पीडि़त ने बताया कि आरोपी एक शातिर ठग है और पहले भी कई लोगों को इसी तरह ठग चुका है। उसके खिलाफ पहले से ही थाना कविनगर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। पीडि़त का कहना है कि जैसे व्यक्ति से उसे जान का खतरा ...