नोएडा, जून 10 -- आरोपियों ने फोन पर संपर्क कर फंसाया, मामले की जांच शुरू नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर कारोबारी से 78 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने एक महीने तक पीड़ित से 16 बैंक खातों में रकम ट्रांसफर कराई। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-77 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी निवासी पीयूष कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि इसी साल 20 अप्रैल को हनन देलवी और इशिता पॉल ने उनसे फोन पर संपर्क किया। हनन ने खुद को जिरोधा कंपनी का वरिष्ठ अधिकारी बताया। इशिता ने अपनी पहचान हनन के सहायक के तौर पर बताई। दोनों ने सेबी के पंजीकृत ऐप के बारे में जानकारी दी। खुद के दिशा-निर्देश में दोनों ने आईपीओ और शेयर बाजार में निवेश करने पर जोर दिया। इस दौरान पीयूष को एक लिं...