नोएडा, सितम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधी ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में रहने वाले युवक को ऑनलाइन रकम निवेश कर मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर सवा लाख से अधिक रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंचशील हाईनीश सोसाइटी में कमल यादव परिवार के साथ रहते हैं। उनके पास कुछ दिनों पहले एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने ऑनलाइन रकम निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया। इसके बाद उसने कमल के व्हाट्सऐप पर एक फाइल भेजी। उन्होंने जैसे ही फाइल को डाउनलोड किया तो उनके खाते से एक लाख 45 हजार रुपये कट गए। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही ह...