चंदौली, मई 1 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई। इसमें डीएम ने निवेश मित्र पोर्टल के प्रकरणों, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा किया। साथ ही योजना में किए गए आवेदनों को किसी भी दशा में पेंडिंग नहीं रखने की हिदायत दिया। कहा कि उनको नियमानुसार स्वीकृत कर समय से वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं। निवेश एवं निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाए। साथ ही उद्यमियों की हर संभव मदद की जाए। इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र पटनवां प्राथमिक विद्यालय की भूमि से अवैध कब्जा हटाने संबंधित समस्या पर उप जिलाधिकारी पीडीडीयू से वार्ता के साथ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कट...