रिषिकेष, नवम्बर 5 -- एलयूसीसी चिटफंड सोसायटी घोटाले में सीबीआई जांच के आदेश के बाद भी कुछ लोग पीड़ितों से मुकदमा लड़ने के नाम पर चार-चार हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। मामले में याचिकाकर्ता आशुतोष शर्मा ने कहा कि कई निवेशकों ने उन्हें इसकी जानकारी दी है। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। बुधवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में मामले में याचिकाकर्ता आशुतोषनगर ऋषिकेश निवासी आशुतोष शर्मा ने बताया कि मामले में पीआईएल 25 मार्च को हाईकोर्ट में सूचीबद्ध हुई थी। कोर्ट को बताया गया कि सभी चौदह मामलों में उत्तराखंड में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला तीन से अधिक राज्यों में फैला है। मास्टरमाइंड समीर अग्रवाल देश छोड़कर भाग गया है। बताया कि उन्होंने 650 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी का ब्योरा न्यायालय में प्रस्तुत किया है। सत्रह सितंबर...