नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Ashish Kacholia Portfolio Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल फाइनोटेक्स केमिकल लिमिटेड (Fineotex Chemical Ltd) के शेयरों में सोमवार, 3 नवंबर को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी का शेयर 20% के ऊपरी सर्किट पर पहुंचकर Rs.35.76 के भाव पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा सेशन था जब इस शेयर में जोरदार उछाल दर्ज की गई। पिछले दो दिनों में शेयर की कीमत 44% तक बढ़ चुकी है। 5 साल में कंपनी के शेयर ने 917% रिटर्न दिया है। वहीं, 10 साल में 1204% का शानदार मुनाफा दे चुका है।4 बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी बता दें कि कंपनी के शेयरों में यह तेजी बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट के बाद आई है। रिकॉर्ड डेट 31 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को तय की गई थी। सोमवार को कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयरों के आवंटन...