महाराजगंज, फरवरी 18 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के बांसपार बैजौली गांव छावनी टोला में सोमवार को लल्लन पुत्र रामाश्रय की मौत हो गई। लल्लन ने गांव के ही एक एजेंट के माध्यम से एक प्राइवेट कंपनी में 1.30 लाख जमा किया था। पैसा लेकर कंपनी फरार हो गई। एजेंट भी भुगतान दिलाने में आनाकानी कर रहा था। मौत के बाद परिजन लल्लन के शव को लेकर एजेंट के घर पहुंच गए। शव को उसके दरवाजे पर रख दिया। मांग करने लगे कि क्रियाकर्म के लिए पैसा नहीं है। एजेंट कंपनी में जमा करने के लिए लिया पैसा वापस करे, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश शुरू हो गई। कोतवाल सत्येन्द्र कुमार रॉय ने परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि प्रद...