लखनऊ, अगस्त 1 -- यूपी को फुटवियर-लेदर विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनाएगी नई नीति : मुख्यमंत्री उत्पादन, डिजाइन, अनुसंधान व प्रशिक्षण को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी नई फुटवियर-लेदर नीति से राज्य में 22 लाख रोजगारों की संभावना शीघ्र आएगी नई औद्योगिक आस्थान नीति लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इंडस्ट्रियल कलस्टर नीति के तहत लीज रेंट मॉडल लागू किया जाए। इससे निवेशकों के लिए जमीन की लागत कम होगी। उन्होंने यह भी कहा कि चर्म उद्योग के लिए डिजाइन टू डिलीवरी मॉडल करने को इको सिस्टम विकसित किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक कर दो नई प्रस्तावित नीतियों के मसौदे पर निर्देश दिए। पहली नीति औद्योगिक कलस्टर नीति व दूसरी 'उत्तर प्रदेश फुटवियर, लेदर एवं नॉन-लेदर क्षेत्र विकास नीति 2025है। ...