लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 27 -- मितौली, संवाददाता। निवेशकों ने एक कम्पनी संचालक के घर पर रविवार को हंगामा काटा। आरोप है कि निवेशकों ने संचालक के घर पर लगे कैमरे तोड़ डाले और तोड़फोड़ की। निवेशक संचालक के भाई को भी थाने उठा लाए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मितौली थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव का रहने वाला जय प्रकाश मौर्य एक कंपनी चलाता है। कम्पनी संचालक जय प्रकाश के तार लखनऊ, मुम्बई, दिल्ली, दुबई से जुड़े बताए जा रहे हैं। आरोप है कि जयप्रकाश ने कम्पनी में पैसों को कई गुना करने का झांसा देकर लोगों से लाखों का निवेश करा लिया है। इन दिनों पैसे वापस न होने पर निवेशक परेशान हैं। वह कम्पनी संचालक जय प्रकाश मौर्य के नए पता मितौली क्षेत्र के भदहा गांव उसके घर पर रविवार दोपहर जा पहुंचे। पुलिस को दी गई तहरीर में कम्पनी संचालक के छोटे भाई दयाशंकर की ...