नई दिल्ली, जुलाई 21 -- रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने सोमवार को बड़ी गिरावट दिखाई। हैरानी की बात यह है कि यह गिरावट ऐसे समय आई, जब कंपनी ने जून तिमाही के लिए शानदार नतीजे पेश किए। तेल से लेकर टेलीकॉम तक फैले इस विशाल कारोबारी समूह का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले पूरे 76 फीसदी बढ़ गया। फिर भी, शेयर की कीमत 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 1,448.80 रुपये पर पहुंच गई। ध्यान देने वाली बात है कि शेयर ने सुबह 1,465 रुपये की कीमत पर शुरुआत की थी, जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को यह 1,476 रुपये पर बंद हुआ था।कैसे रहे तिमाही नतीजे मुकेश अंबानी की कंपनी ने अपने सबसे मजबूत तिमाही नतीजे दिए। टेलीकॉम, रिटेल और तेल-रसायन व्यवसायों में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत, कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा त्रैमासिक कुल EBITDA और शुद्ध मुनाफा दर्ज किया...