पटना, जुलाई 29 -- भारतीय प्रतिभूति एवं विनमय बोर्ड(सेबी) और राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) ने मिलकर निवेशकों को ठगी से बचाने के लिए हैशटैग सेबी बनाम स्कैम अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य आम निवेशकों को यह बताना है कि निवेश का कौन से तरीके फर्जी होते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है। इस बारे में एनएसई प्रवक्ता ने कहा, आज के समय में जानकारी ही सबसे बड़ा हथियार है। हम चाहते हैं कि हर निवेशक अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए सही जानकारी से लैस हो। इस कैंपेन के जरिए टीवी, रेडियो, अखबार, डिजिटल मीडिया और गांव-शहर में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के जरिए निवेशकों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब कोई आपको सुनिश्चित रिटर्न का लालच दे, अनजाना ऐप डाउनलोड करने को कहे या मैसेज भेजकर झूठी सलाह दे, तो सावधान हो जाइए। निवेश वही करें,...