नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- भारतीय ऊर्जा विनिमय (IEX) के शेयरों में गिरावट शुक्रवार, 26 दिसंबर के कारोबारी सत्र में 4% की गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट भारत में पावर एक्सचेंजों द्वारा वसूले जाने वाले ट्रांजैक्शन फी में संशोधन की खबरों के बीच आई है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) अधिकांश व्यापारिक खंडों के लिए प्रति पक्ष लगभग 1.5 पैसे प्रति किलोवाट-घंटा (kWh) का एक निचला, एकसमान शुल्क लागू करने पर विचार कर रहा है। वर्तमान में, IEX सहित एक्सचेंज, खरीद और बिक्री दोनों ओर 2 पैसे प्रति kWh का शुल्क लेते हैं, जिससे प्रति ट्रेड कुल शुल्क लगभग 4 पैसे प्रति kWh बनता है। एक अन्य सुझाव टर्म-अहेड मार्केट (TAM) अनुबंधों के लिए ट्रांजैक्शन शुल्क को घटाकर 1.25 पैसे प्रति यूनिट करने का है, क्योंकि ऐसे अनुबंध लंबी अ...