नई दिल्ली, अगस्त 18 -- Suzlon Energy Share: कभी रिटेल निवेशकों के फेवरेट रह चुके सुजलॉन एनर्जी के शेयर इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट से निवेशकों को भारी झटका लगा है। पिछले 11 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 35% की गिरावट आई है, जिसके कारण निवेशकों की लगभग 40,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। एक समय पर सुजलॉन को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी माना जाता था और इसमें लगातार निवेशकों की दिलचस्पी बनी रहती थी। हालांकि, इन दिनों कंपनी के शेयरों के हाल बेहाल है। हाल के महीनों में कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, साथ ही ऑर्डर बुक में सुस्ती, कर्ज संबंधी चिंताएं और बाजार की उतार-चढ़ाव भरी स्थिति ने निवेशकों का भरोसा कमजोर किया। यही वजह रही कि लगातार बिकवाली का दबाव बढ़ा और शेयर की कीमत मे...