पटना, दिसम्बर 4 -- ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार में औद्योगिक वातावरण बनाने को लेकर निवेशकों की हर समस्याओं का समाधान होगा। आवेदन करने के 12 दिनों के भीतर नया बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा। गुरुवार को सीएमडी ने विभिन्न उद्योगों, व्यवसायिक उपभोक्ताओं, निवेशकों तथा एचटी एवं एलटीआईएस उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। अधिकारियों ने सभी शिकायतों, सुझावों और मांगों को विस्तार से सुना और तत्काल आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों को प्रदान किए। गौरतलब है कि हर गुरुवार को कंपनी के अधिकारी उद्योगपतियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। पहले दिन साउथ बिहार कंपनी के एमडी महेन्द्र कुमार और नॉर्थ बिहार के एमडी राहुल कुमार भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...