पटना, दिसम्बर 4 -- बिहार को औद्योगिक मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान दिलाने और राज्य में निवेश को गति देने के लिए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने 'उद्योग वार्ता' की शुरुआत की है। यह पहल निवेशकों को सीधे उच्च-स्तरीय सरकारी अधिकारियों से जोड़कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेगी। निवेशक सीधे मुख्य सचिव से मिल पाएंगे। मुख्य सचिव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि उद्योग वार्ता अब प्रत्येक गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। इसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव ही करेंगे। वहीं, इस दौरान उद्योग विभाग के सचिव कुंदन कुमार, निदेशक मुकुल कुमार गुप्ता और ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह भी नियमित उपस्थित रहेंगे। बाहरी निवेशकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अगले सप्ताह से यह बैठक पटना एयरपोर्ट के समीप स्थित वायुयान संगठन निदेशालय म...