नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- अमेरिका की शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग मामले में बाजार नियामक सेबी ने अडानी समूह को क्लीन चिट दे दी है। इस क्लीन चिट के बाद अब उद्योगपति गौतम अडानी ने रिएक्ट किया है। गौतम अडानी ने कहा कि हम उन निवेशकों का दर्द गहराई से महसूस करते हैं जिन्होंने इस धोखाधड़ी और गलत इरादे से पेश रिपोर्ट के कारण पैसा गंवाया। जो लोग झूठी बातें फैलाते हैं, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।क्या कहा गौतम अडानी ने? गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- समूह हमेशा से कहता रहा है कि हिंडनबर्ग के दावे निराधार थे। सेबी की क्लीन चिट ने उस बात की पुष्टि की है। सेबी ने कहा कि उसे हिंडनबर्ग के आरोपों में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला कि समूह ने अपनी सूचीबद्ध कंपनियों में पैसा भेजने के लिए संबंधित पक्षों का उपयोग किया हो। गौतम अडानी के मुता...