वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी। निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को पूर्व छात्रा सम्मेलन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में पुरातन छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीषा उपाध्याय ने की। पुराछात्राओं के सम्मान में वर्तमान छात्राओं पूनम, विभा और सिद्धि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पशुधन प्रसार अधिकारी सुषमा गौतम ने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए। आगतों का स्वागत पद्मा, संचालन संज्ञा सिंह एवं मीनू, धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...