पलामू, फरवरी 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के योध सिंह नामधारी महिला कॉलेज में आयोजित युवा महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को खेले गये विभिन्न स्पर्धाओं के खिताबी मुकाबलों में प्रतियोगिओं ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। महाविद्यालय की स्पोट्र्स इंचार्ज डॉ. शोभा ने बताया कि बैडमिंटन में आस्था सिंह विजेता और निवेदिता उपविजेता रही। कबड्डी में टीम-चार रेखा कुमारी एंड समूह ने बाजी मारी। प्रिया दुबे और समूह दूसरे स्थान पर रही। संस्कृति कार्यक्रम में झारखंड की कला एवं संस्कृति की झलक थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में अंजलि कुमारी प्रथम, रानी कुमारी द्वितीय और निशा कुमारी व सबीना खातून संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में शालिनी,किरण और पूजा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में ...