गिरडीह, मई 1 -- गिरिडीह। भवन प्रमंडल में निविदा खोलने के दौरान बुधवार को खूब हंगामा हुआ। कार्यपालक अभियंता की अनुपस्थिति में जैसे निविदा खोला गया तो संवेदकों ने हंगामा शुरु कर दिया। संवेदकों ने एसडीओ और जेई की मिली भगत से निविदा खोलने के दौरान पेपर गायब करने का आरोप लगाया। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। दरअसल भवन प्रमंडल की ओर से निविदा को लेकर विज्ञापन निकाला था, जिसमें निविदा खोलने की तिथि 30 अप्रैल निर्धारित थी। संवेदकों ने कहा कि एसडीओ प्रशांत कुमार झा और जेई साजन दास की मिली भगत से 46 ग्रुप का निविदा खोला गया। आरोप लगाया कि अंदर ही अंदर कई निविदा भी सेटिंग कर ली जाती। जिसकी भनक लग गई। बताया गया कि निविदा खोलने में भारी अनियमिता बरती जा रही थी। पेपर भी गायब कर दिया जा रहा था। कैमरा नहीं रहने के कारण जैसे-तैसे निविदा का कार्य नि...