पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पीलीभीत। जिला पंचायत परिषद में पिछले दिनों नियम और शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाए गए थे। इसकी शिकायत होने पर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने जांच टीम गठित कर दी है। टीम जांच कर रही है। वहीं बुधवार को दूसरी तरफ कुछ ठेकेदारों ने अपर मुख्य अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर निविदाएं निरस्त न करने की मांग की है। अपर मुख्य अधिकारी कंचन देवी, मुजीब अहमद, रितेश सक्सेना, अखलाक अहमद और तौकीर मलिक भगवान दास ने ज्ञापन में कहा कि 95 ई निविदा में पंजीकृत ठेकेदारों ने प्रतिभाग किया था। पांच से पंद्रह टेंडर आए और 12 से 15 फीसद तक स्टीमेट रेट से बिलो टेंडर आए। इससे सरकार को तीन करोड़ का फायदा हुआ। कुछ ठेकेदारों द्वारा निविदा को निरस्त करा कर स्टीमेट रेट पर निविदा प्राप्त करने की मंशा को जताया गया है। बुधवार को ...