विकासनगर, अक्टूबर 13 -- विकास कार्यों की निविदाओं के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी की गई नई शर्तों के खिलाफ ठेकेदारों में आक्रोश है। सोमवार को जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति ने निविदा की नई शर्तों के खिलाफ लोक निर्माण विभाग कार्यालय सहिया परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निविदा की शर्तों में संशोधन नहीं किया गया तो ठेकेदार कार्यालय में तालाबंदी करेंगे। इससे पहले भी ठेकेदार समिति ने इस संबध में गत आठ अक्तूबर को शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। इसमें उन्होंने लोनिवि में पंजीकृत डी क्लास के ठेकेदारों के लिए 10 लाख की निविदाओं पर लगाई गई शर्तों को हटाने की मांग की थी। इसके बाद भी शर्तों में संशोधन नहीं किया गया। इसके बाद सोमवार को ठेकेदारों ने लोनिवि कार्यालय साहिया में प्रदर्शन कर धर...