पटना, अगस्त 5 -- बिहार शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू हो गई है। बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में अब बिहार के स्थानीय युवाओं को 84.4 प्रतिशत यानी लगभग 85 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार, 5 अगस्त को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। इस साल होने वाली चौथे चरण की बीपीएससी शिक्षक बहाली (BPSC TRE 4) में डोमिसाइल लागू हो जाएगा। हालांकि, बिहार के अभ्यर्थियों को इसका लाभ उठाने के लिए आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे। गौर करने वाली बात यह है कि इसके लिए निवास प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा। यानी कि आवासीय प्रमाण पत्र दिखाकर शिक्षक बहाली में डोमिसाइल का लाभ नहीं उठाया जा सकेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को एक अलग दस्तावेज देना होगा। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सि...