किशनगंज, अगस्त 8 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता गुरुवार को पटना से आई निगरानी विभाग की टीम द्वारा बहादुरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर निवासी प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र की जांच से जुड़े कार्य को अंजाम दिया। निगरानी विभाग की टीम द्वारा अंचल कार्यालय से निवास प्रमाणपत्र का आवेदन प्राप्त कर क्षेत्र में आवेदक के पते पर पहुंचकर जांच से जुड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। निगरानी विभाग की टीम द्वारा बताया गया कि कोई बाहरी और विदेशी नागरिक निवास प्रमाणपत्र पत्र निर्गत नहीं करवा लें इसके लिए विभागीय स्तर पर जिले के सभी सात अंचलों में निवास प्रमाणपत्र हेतु दायर आवेदन पत्र की निगरानी विभाग की टीम द्वारा जांच पड़ताल से जुड़े कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। जांच में किसी प्रकार खामियां उजागर होने पर कठोर कार्रवाई भी की जायेगी। गौरतलब है कि म...