बिहारशरीफ, अक्टूबर 24 -- निवार्चन कार्य में किसी भी कीमत में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : डीपीओ रहुई व नूरसराय में स्थापना डीपीओ ने विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ की बैठक बूथ वाले विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा, प्राचार्य को दिया कई आदेश फोटो : रहुई डीपीओ : रहुई प्रखंड संसाधन केन्द्र में शुक्रवार को प्राचार्यों के साथ बैठक करते डीपीओ आनंद शंकर व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी मतदान केन्द्र का लगातार जायजा ले रहे हैं। ताकि, बूथों पर किसी तरह की खामी नहीं रहे। शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ आनंद शंकर ने शुक्रवार को रहुई बीआरसी में बूथ वाले स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक की। उन्होंने प्राचार्यों को सख्त लहजे में कहा कि किसी भी कीमत में निर्वाचन पूर्व तैयारी में लापरवा...