लातेहार, जुलाई 12 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 से सम्बंधित 074 लातेहार के मतदान केंद्र संख्या 214 से 261 तक के सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को एक बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्यों, विशेष गहन पुनरीक्षण मे बीएलओ की भूमिका व उनके कर्तव्य, प्रोटोकॉल परिचय, विशेष पोशाक शिष्टाचार और टेलीफोन प्रोटोकॉल आदि की जानकारी दी। उन्होने निवार्चन का कार्य पूरी निष्ठा व तत्परता से करने की बात कही। प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से एक एक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी बीएलओ की शंकाओं को दूर किया गया। उन्होने बताया कि प्रशिक्षक के अगले चरण में 14 जुलाई को भाग संख्या 164 से 213 तक को तथा 15 जुलाई को मनिका अंश में भाग संख्या 177 से 210 तक के बीएलओ और पर्यवेक...