कन्नौज, नवम्बर 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा रामपुर ग्राम सभा के मजरे निवारी में गुरुवार को एक खेत में तीन राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत पाए गए। शुरू में ग्रामीणों को शक हुआ कि किसी ने मक्के के दानों में जहर मिलाकर मोरों को मार डाला है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस आशंका को खारिज कर दिया। मोरों की मौत करंट लगने से होने की पुष्टि हुई है। ग्रामीण बेंचेलाल के मक्के के खेत में सुबह तीन मोर मृत अवस्था में पड़े मिले। सूचना मिलते ही गांव के सुदीप सिंह, वैभव सिंह, हिमांशु, रिशु, शैतान सिंह, वरुण सिंह, शिवम सिंह, अमन सहित अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी, कि मोरों को जहर देकर मारा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने तीनों शवों ...