फरीदाबाद, सितम्बर 7 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के टेबल टेनिस खिलाड़ी निवान मित्तल का थाईलैंड में सोमवार से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेबल टेनिस टूर्नामेंट के लिए चयन किया गया है। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्होंने जमकर अभ्यास किया है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उन्हाने रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट से थाईलैंड के लिए उड़ान भरी। निवान के पिता भूपिंदर मित्तल ने बताया कि वह करीब साढ़े पांच वर्षों से टेबल टेनिस का प्रशिक्षण ले रहा है। निवान ने अपने खेल को सुधारने के लिए कुछ समय गुरुग्राम स्थित खेलो इंडिया टेबल टेनिस अकादमी में रहकर प्रशिक्षण लिया था। इसके अलावा अब करीब जिला टेबल टेनिस संघ के कोच अंकित गुप्ता से प्रशिक्षण ले रहा है। अंकित गुप्ता से प्रशिक्षण लेने के बाद उसके खेल में लगातार सुधार आ रहा है।उन्होंने बताया कि वह सेक्टर-1...