नई दिल्ली, जून 13 -- टोंक जिले की निवाई पंचायत समिति के प्रधान रामावतार लांगड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे दो मजदूरों को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। मजदूरों पर फार्म हाउस से चोरी का आरोप लगाया गया है, लेकिन मारपीट के जो दृश्य सामने आए हैं, उन्होंने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना निवाई क्षेत्र के एक निजी फार्म हाउस की है, जहां दो मजदूर काम करते थे। चोरी के शक में प्रधान रामावतार ने दोनों मजदूरों को वहीं बुलाया और फार्म हाउस में ही बंधक बनाकर उनसे घंटों पूछताछ की गई। इसी दौरान प्रधान ने खुद मजदूरों की पिटाई शुरू कर दी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मजदूरों को डंडों और बेल्ट से मारा जा रहा है। एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले का वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और सो...