बांदा, दिसम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील में खाद वितरण की शिकायतों पर उप जिलाधिकारी ने निवाइच सोसाइटी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टोकन प्रणाली के माध्यम से खाद वितरण सुनिश्चित कराया। बुधवार को एसडीएम अंकित वर्मा को जानकारी मिली कि सोसाइटी सचिव की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। वह मौके पर स्थिति देखने के बाद सचिव को फटकार लगाई। कहा कि ढुलमुल रवैये की वजह से किसी भी लाभार्थी को समस्या नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार मुस्तकीम आदि मौजूद रहे। अधिकारियों ने सोसाइटी प्रबंधन को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि शिकायतें दोबारा प्राप्त हुईं तो कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने इस कार्रवाई की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...