अयोध्या, जुलाई 11 -- सरयू नदी के घाटों का वैभव बढ़ाने के संकल्प के साथ सांसद लल्लू सिंह के संरक्षकत्व में सरयू समिति का गठन किया गया था और वर्ष 2001 में पुल के पूरब घाट पर सर्वप्रथम नित्य आरती का क्रम शुरु किया गया। इस नित्य आरती का जिम्मा सरयू मंदिर के महंत पं. नेत्रजा प्रसाद मिश्र व उनके ज्येष्ठ पुत्र पवनकुमार मिश्र उपाख्य लालजी मिश्र ने संभाला और तब से लेकर अनवरत देवी मां की आरती बिना किसी सरकारी सहयोग के करते आ रहे हैं। यद्यपि कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू सेवा समिति को भी नित्य आरती के लिए मासिक अनुदान प्रदान करने की घोषणा की थी लेकिन सांसद श्री सिंह ने ही अनुदान लेने से इनकार कर दिया। कार्यक्रम में बड़ा भक्तमाल महंत अवधेश दास, तुलसी दास छावनी महंत जनार्दन दास, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, महंत राम-लखन शरण गहो...