बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- निवर्तमान सांसद पहुंचे पावापुरी, शोक संतप्त परिवार को दिया आश्वासनफोटो : सांसद कौशलेंद्र : पावापुरी मेडिकल कॉलेज में शनिवार को कतरीसराय प्रखंड के ताराबिगहा गांव के शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाते निवर्तमान सांसद कौशलेंद्र कुमार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में शनिवार को कतरीसराय प्रखंड की बिलारी पंचायत के ताराबिगहा गांव के शोक संतप्त परिवार से निवर्तमान सांसद कौशलेंद्र कुमार मिले। एक साथ परिवार के तीन परिजनों की मौत पर शोक व्यक्त किया। साथ ही, परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए हर मदद का आश्वासन दिया। ताराबिगहा में एक ही परिवार के तीन लोगों की करंट से मौत पर शोक जताया। उन्होंने वहीं से अधिकारियों को फोन कर सरकार द्वारा नियमानुसार सहायता देने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...