रांची, अप्रैल 23 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी नगर पंचायत की निवर्तमान वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने अपने कदमा अमृतपुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। वे लगभग 54 वर्ष की थीं और पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं। कुछ दिन पहले ही वे पारस अस्पताल से इलाज कराकर घर लौटी थीं। सरोज भेंगरा ने वार्ड संख्या 16 से नगर पंचायत चुनाव जीतकर जनसेवा में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उनके निधन की खबर फैलते ही नगर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शोक जताने वालों में पूर्व वार्ड पार्षद अपर्णा हंस भी शामिल थीं। उन्होंने कहा कि सरोज भेंगरा एक मिलनसार और हंसमुख स्वभाव की जनप्रतिनिधि थीं। उनके जाने से नगर को एक कर्मठ और समर्पित नेता की क्षति हुई है। निवर्तमान पार्षद के निधन पर दिलीप मिश्रा, मनोज कुमार, रवि मिश्रा, प्रणव चौधरी, प्रियंक भगत, ज्यो...