प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को निवर्तमान प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा को विदाई दी गई। मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह, प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय ने स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि डॉ. वत्सला का कार्यकाल प्रशासकीय दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि अकादमिक दृष्टि से भी उल्लेखनीय रहा। उप-प्राचार्य डॉ. मोहित जैन, प्रमुख अधीक्षक डॉ. नीलम सिंह, डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डॉ. सचिन जैन, डॉ. कचनार वर्मा, डॉ. बीनू, डॉ. कविता, डॉ. सुबिया अंसारी, डॉ. रीना, डॉ. संजय सिंह, डॉ. अभिनव अग्रवाल, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. बादल, डॉ. संतोष सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...