कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने शनिवार को भारत सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात कर शहर की ज्वलंत जन समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा। पिंकी जैन ने बताया कि वीर कुंवर सिंह चौक से पानी टंकी रोड, रोटरी क्लब, जैन मंदिर रोड तथा मुक्ति धाम तक की सड़क एवं नाली की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जनहित में इन सड़कों व नालियों का अविलंब निर्माण कराने की मांग की। ज्ञापन प्राप्त करते हुए माननीय सांसद सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आश्वासन दिया कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा और कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...