भागलपुर, जनवरी 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पूरे राज्य में प्रशासनिक पदाधिकारियों के स्थानांतरण की सूची में भागलपुर नगर आयुक्त शुभम कुमार का भी नाम शामिल है। वहीं विगत दो सप्ताह से उनके प्रशिक्षण में जाने की वजह से नगर निगम कार्यालय में कई कार्य लंबित थे। जिसको लेकर सोमवार को प्रशिक्षण से लौटे निवर्तमान नगर आयुक्त शुभम कुमार ने लंबित योजनाओं सहित दिशा निर्देशों की फाइलों को मंगवाया। इस दौरान उन्होंने विगत दिनों निकाले गए टेंडर को लेकर दिए गए प्रेजेंटेशन आदि की भी जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त स्मार्ट सिटी के तहत चल रही योजनाओं को लेकर उनके द्वारा पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों की भी समीक्षा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...