अलीगढ़, अगस्त 1 -- इगलास। तहसील में पदस्थ रहे तहसीलदार व राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने और मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में नगला अहिवासी निवासी राकेश कुमार ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। राकेश कुमार का कहना है कि वह अधिवक्ता देवराज शर्मा के यहां मुंशी के रूप में कार्यरत हैं। चार फरवरी 2025 को मुवक्किल की खतौनी में नाम शुद्धि के लिए तहसीलदार रामचंद्र सिंह मूल निवासी एस 01-502 ईको फेस एक, सुपर टैंक ग्रेटर नोएडा पश्चिमी, गौतमवुद्ध नगर के कार्यालय पहुंचे थे। वहां चैनमैन अजय सिंह निवासी मदापुर थाना बरला व राजस्व निरीक्षक हरवीर सिंह निवासी गांव देव सैनी थाना क्वार्सी भी मौजूद थे। तहसीलदार ने नाम दुरुस्ती के एवज में एक हजार रुपये की मांग की। जब उन्होंने असमर्थता जताई तो तीनों अधिकारियों ने दबाव बनाया।...