चतरा, जून 28 -- चतरा प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के चटनियां गांव के समीप संचालित जय शिव स्टोन माईंस के संचालक सह जिप उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी उर्फ बिरजू तिवारी और चतरा जिले के निवर्तमान जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास के विरुद्ध सदर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। क्या है मामला, जिस पर दर्ज हुआ मामला सदर थाना क्षेत्र के खरीक गांव के सुबोध सिंह ने बिरजू तिवारी के पत्थर माईंस व क्रशर के उत्खनन व इससे निकलने वाले धूल कण से ग्रामीणों को होने वाली परेशानी को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय को समस्या से संबंधित पत्र लिखा था। पीएमओ कार्यालय ने जिला प्रशासन से मामले की जांच करते हुए संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था। मामले पर पीएमओ कार्यालय के संज्ञान लेने के बाद माईंस संचालक व खनन कार्यालय ने कार्रवाई से बचने के लिए चतरा...