रुद्रपुर, जून 24 -- सितारगंज। भाजपा के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के लिए मंगलवार को बरा मंडल की दो सीटों के लिए रायशुमारी की गयी। मंगलवार को महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट में पर्यवेक्षक राज्य सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष दान सिंह रावत, गोपाल रावत, संतोष अग्रवाल के समक्ष बरा मंडल की दो सीटों की रायशुमारी की गयी। बरा मंडल की भंगा सीट से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार व शिवानी गंगवार ने दावेदारी की। बरा व सितारगंज मंडल की सरकड़ा सीट से दावेदारों की संख्या चार हो गई है। यहां सूरज नारायण, कमला आर्या, दुर्गेश कुमार व विजय कुमार राव ने दावेदारी की है। पर्यवेक्षकों ने बरा मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारियों से रायशुमारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...