रुद्रपुर, जुलाई 4 -- रुद्रपुर। कांग्रेस जिला कार्यालय में शुक्रवार को निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य रोशन सिंह ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा और खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी की मौजूदगी में समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। भाजपा नेता रोशन सिंह ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस को मजबूती देने की बात कही। जिलाध्यक्ष गावा ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। जमीनी कार्यकर्ता खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। यही वजह है कि अब भाजपा के समर्पित लोग भी उससे दूरी बना रहे हैं। विधायक कापड़ी ने कहा कि भाजपा केवल सत्ता की राजनीति कर रही है, उसे कार्यकर्ताओं और आम जनमानस से कोई सरोकार नहीं रह गया है। इस दौरान जिला संगठन महामंत्री योगेश चौहान, सीपी शर्मा, सतीश नंद किशोर गंगवार, बॉबी रायोर, नरेंद्र आर्य, नासिर खान, रमेश जोशी आदि मौजूद ...