गढ़वा, मई 31 -- गढ़वा। निवर्तमान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय को ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर विदाई दी। उनसे मिलने वालों में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, विजय कुमार केसरी, डॉक्टर उमेश सहाय, कमलेश कुमार गुप्ता, रविंद्र केसरी सहित अन्य शामिल हैं। उन्होंने एसपी से कहा कि उनका कार्यकाल शानदार रहा। मौके पर एसपी ने कहा कि उनका प्रयास रहा कि क्षेत्र में अमन और शांति हो। उसके लिए उन्होंने शत प्रतिशत दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...