कोडरमा, जनवरी 2 -- डोमचांच। डोमचांच नगर पंचायत के निवर्तमान उपाध्यक्ष पप्पू मेहता ने शुक्रवार को डोमचांच स्थित सांस्कृतिक भवन के समीप सफाईकर्मियों एवं डोमचांच बाजार क्षेत्र में कार्यरत सब्जी विक्रेताओं के बीच 150 कंबलों का वितरण किया। कड़ाके की ठंड के बीच आयोजित इस पहल से जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली और उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली। मौके पर लाटो मेहता, चंदन साव, संदीप सिंह, जवाहर विश्वकर्मा, वीरेंद्र यादव, राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर पप्पु मेहता ने कहा कि वे प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का प्रयास करते हैं, ताकि उन्हें ठंड से कुछ राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...