गढ़वा, जनवरी 30 -- श्रीबंशीधर नगर। नगर पंचायत आम चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। नामांकन पत्र बिक्री के पहले दिन नपं के निवर्तमान अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी समेत 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन पत्र खरीदने वालों में विजयालक्ष्मी देवी के साथ सुधा देवी, रुपसाना खातून, रूबी देवी, शमीमा बानो, सविता कुमारी, किरण कुमारी, पिंटू देवी, साधना देवी के नाम शामिल हैं। वहीं वार्ड पार्षद के लिये 35 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है। उधर नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...