मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- सहारनपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में निलेश ने तबला एकल वादन की विधा में निर्णायक मंडल का ध्यान अपनी तरफ खींचा एवं प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं शास्त्रीय एकल गायन (ख्याल एवं तराना) में विशेष ने अपने सुरों के माध्यम से तालियां बटोरी एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का फाइनल अगले माह लखनऊ में आयोजित होगा, जहां प्रदेश के 16 जोन के कलाकार अपनी अपनी विधा में शिरकत करेंगे। संस्था के छात्र विशेष मिश्रा का हाल ही में कला उत्सव के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। प्रथम चरण में विशेष ने मेरठ डोगरा लाइंस , शंकुल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता झांसी में आयोजित की गई, जहां पुन: विशेष ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान ब...