चतरा, दिसम्बर 20 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इटखोरी नगर इकाई का गठन किया गया। जिसमें नीलेश कुमार मेहता को नगर अध्यक्ष, आनंद कुमार यादव को नगर मंत्री, नगर सह मंत्री पप्पू कुमार, रोहित राणा को, जया कुमारी, सोशल मीडिया प्रभारी रौनक कुमार, मीडिया प्रभारी प्रीति राणा के अलावा खेलो भारत के लिये मुस्कान सिंह और काजल कुमारी को, कला मंच के लिये सोनी कुमारी और खुशी कुमारी को, नगर एसएफएस अंजली यादव और रोशा कुमारी को, नगर एसएफडी प्रियांशु कुमारी और कविता कुमारी को, कार्यालय मंत्री सचिन कुमार और अभिषेक यादव को, नगर कार्यकारणी पीयूष राणा, विवेक यादव, रेशमी कुमारी, उज्वल कुमार सिंह, रौनक चंद्रवंशी को दायित्व दिया गया। इस गठन कार्यक्रम में संयुक्त रूप से आइडियल इंटर कॉलेज के प्राचार्य पीयूष कुमार, अभाविप के चतरा जिला संयोजक रौनक सि...