देहरादून, मई 31 -- उत्तरांचल विश्वविद्यालय का संस्थापक दिवस शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम में जहां सरकारी स्कूलों के बच्चों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। वहीं शाम को जाने जाने सूफी गायक निखिल मजोत्रा ने अपनी मखमली आवाज से सजाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के संस्थापक व अध्यक्ष डा. जितेंद्र जोशी के जन्मदिन का केक काटकर किया गया। इसके बाद विशेष मेहमान के तौर पर बुलाए गए सरकारी स्कूलों के बच्चों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी व जौनसारी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बच्चों की योग प्रस्तुतियों ने तो सबकेा हैरत में डाल दिया। इस दौरान डा. जितेंद्र जोशी ने कहा कि बचपन हर किसी ने जिया है। लेकिन बच्चों को उल्लास और चेहरे की खुशी हर किसी को कभी भी बचपन में ले जा सकती है। उन्हें अपने जन्मदिन पर इन बच्चों के साथ अपना बचपन जीने का मौका मिला। उन्होंने ज...