रुद्रपुर, सितम्बर 4 -- सितारगंज। उप जिला चिकित्सालय में तैनात रहे नर्सिंग अधिकारी ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। आरोपी इन दिनों निलम्बित चल रहा है। और सीएमओ कार्यालय में सम्बद्ध है। अधीक्षक डॉ कुलदीप यादव ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी प्रमोद थापा ने तीन सितम्बर की रात्रि 8.45 बजे अस्पताल में तोड़फोड़ की। चिकित्सालयकर्मियों से गाली गलौज कर निर्वस्त होकर अभद्रता की।ड्यूटी कक्ष में तोड़फोड़ कर दरवाजा क्षतिग्रस्त कर दिया। कक्ष का फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त कर दिया। डॉ यादव के अनुसार पूर्व में भी शराब पीकर अभद्रता करने पर गाली गलौज की गयी थी। वर्तमान में निलम्बित है और सीएमओ कार्यालय में अटैच है। डॉ कुलदीप यादव ने प्रभारी निरीक्षक को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...