झांसी, फरवरी 2 -- झांसी,संवाददाता पुलिस लाइन में आरआई के साथ विवाद के बाद चर्चा में आए निलम्बित इंस्पेक्टर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शहर के प्रमुख इलाइट चौराहे के समीप फुटपाथ पर निलम्बित इंस्पेक्टर चाय की दुकान खोलकर लोगों को चाय पिला रहे हैं। वह कहते हैं कि परिवार के पालन पोषण के लिए कुछ तो करना था, इस कारण जब तब उनकी बहाली नहीं होती है, तब तक चाय की दुकान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग पर न्याय की उम्मीद नहीं है। पुलिस लाइन में तैनात निलम्बित इंस्पेक्टर मोहित यादव का पिछले दिनों 15 जनवरी को पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक(आर आई) सुभाष सिंह से छुट्टी को लेकर विवाद हो गया था। मोहित का आरोप था कि आरआई ने छुट्टी का आवेदन प्रस्तुत नहीं किया था, इसको लेकर जब वह उनसे कारण पूछने गए थे, तो आरआई ने अभद्रता कर मारपीट कर दी थी। वहीं आरआई ...